Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

स्मार्टफ़ोन के इस दौर में हर किसी के पास हर काम के लिए ऐप्स होते है जिसके मदद से लोग घर बैठे काम कर लेते है पर शायद आपको पता न हो की अपने स्मार्टफ़ोन में ही मौजूद कई ऐप आपके फ़ोन के लिए हार्मफुल साबित होते है और उसके वजह से आपकी मोबाइल की बैटरी जल्दी उतर जाती है|

Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery


आज हम आपको 10 ऐसे ऐप्स बतानेवाले है जो जिसके वजह से आपके मोबाइल की बैटरी लाइफ खत्म हो रही है इनमें से कुछ ऐप्स तो आजकल की टॉप ऐप्स है, इन्हें जितना जल्दी हो कसे Uninstall कर दें|



1. Candy Crush Saga: 


Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

इस टॉप गेम के शौकीनों की दुनिया में कोई कमी नहीं। यह दुनिया के सबसे पॉप्युलर गेम्स में से एक है। आप खुद यह गेम खेलते होंगे या अक्सर ही किसी न किसी को मेट्रो ट्रेन्स या बस में यात्रा करते समय इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए देखते होंगे। हालांकि यह भी जान लीजिए कि इस ऐप का इस्तेमाल करने पर न सिर्फ बैटरी ज्यादा खर्च होती है बल्कि यह डेटा भी बहुत तेजी से सोखता है। 

2. Pet Rescue Saga:


आपको बता दे की कैंडी क्रश की तरह पेट रेस्क्यू सागा भी एक बेहद लोकप्रिय गेमिंग ऐप है। लोगों के बीच ये गेम भी काफी लोकप्रिय है, पर यह गेम खेलने पर भी आपके स्मार्टफोन की बैटरी के साथ-साथ डेटा तेजी से खर्च होता है।

3. Snapchat:

Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

यह ऐप लगभग सभी स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद होता है। जबकि यह ऐप भी बहुत ज्यादा बैटरी पावर कंज्यूम करता है। इसलिए यदि आप यह ऐप इस्तेमाल न करते हों तो बेहतर यही होगा कि इस ऐप को अपने स्मार्टफोन से Uninstall कर दें।

4. Messenger: 
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery


Facebook शौकीनों की पसंदीदा ये ऐप भी बहुत तेजी से बैटरी खर्च करता है। इस तरह से आप भले ही इस गेम में लड़ाई जीत लें लेकिन आपकी बैटरी अपने लाइफ की जंग हार जाती है|

5. Facebook:
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

पूरी दुनिया की मशहूर ऐप्स में से एक माने जानेवाले Facebook भारत में किसी स्मार्टफोन में फेसबुक का ऐप न हो, ऐसा कम ही होता है। दुनिया की इस सबसे लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट का ऐप बैटरी कंजंप्शन के मामले में भी बहुत आगे है जहाँ तक हो सके Facebook Website से यूज़ करें|

6. Android weather & clock widget:
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

हो सकता है इस विजेट को लिस्ट में देखकर आपको यकीन न हो, लेकिन यह सच है। ऐंड्रॉयड वेदर ऐंड क्लॉक विजेट भी बैटरी खर्च करने के मामले में काफी आगे हैऔर ये भी आपके बैटरी के जानी दुश्मन है|

7. Solitaire:
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

आपके स्मार्टफोन में रहनेवाली ताशों की गड्डी। Solitaire भले ही आपको टाइमपास करने में मदद करता हो, लेकिन यह आपकी बैटरी को भी काफी तेजी से खर्च करता है तो इसे भी हटा दें तो बेहतर है|

8. OLX:
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

पुराने सामानों की खरीदारी और बिक्री के मामले में इस ऐप का कोई जोड़ शायद ही मिले, लेकिन यह भी एक हकीकत है कि यह आपकी बैटरी को भी काफी तेजी से खर्च करता हैऔर आपके मोबाइल को अपने पास पंहुचा देता है|

9. WhatApp:
Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

हो सकता है आपको इस ऐप का नाम इस लिस्ट में देखकर झटका लगा हो, लेकिन यह सच है। दुनिया के इस सबसे पॉप्युलर चैटिंग ऐप में भी यह कमी है कि बैटरी खर्च करने के मामले में भी यह बहुत आगे है इसलिए जहाँ तक हो सके Whatsapp Web का इस्तेमाल करें|

10. Lookout Security & Antivirus:

Android Battery Killers: 10 Worst Apps That Drain Phone Battery

यह एक मोबाइल सिक्यॉरिटी ऐप है लेकिन बैटरी कंज्यूम करने के मामले में यह ऐप काफी आगे है। हो सकता है कि यह आपके स्मार्टफोन को सेफ रखने में आपकी मदद करता हो, लेकिन यह ऐप एक तरह से आपकी बैटरी का दुश्मन है।

READ ALSO: मोदी, राहुल के बच्चों जैसे फोटो वायरल, सिर्फ 3 स्टेप में बनाएं ऐसा ही अपना फोटो, Create Own Picture Like Children's

Tips: आपके स्मार्टफ़ोन के बैटरी के लॉन्गलाइफ के लिए इन ऐप्स को Uninstall कर दें, मैं जनता हूँ इन सभी ऐप्स को आप Uninstall नहीं कर सकते है पर कुछ ऐप्स को जरूर Uninstall कर दें|



No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.