बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकाले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

हम भारत के नागरिक हो या अन्य किसी देश के हमे एक पहचान पत्र की जरूरत हर देश में पड़ती है, और इसी कदम पर चलते हुए भारत ने भी देश में हो रहे विकास के प्रयासों में और तेज़ी लाने के लिए इस तरीके को अपना लिया है और इसलिए भारत में भी एक पहचान पत्र यानी आधार कार्ड ज़रूरी कर दिया गया है।

आज हमारे देश में 1.22 मिलियन लोगों ने आधार कार्ड के लिए एनरोल किया है यानी देश के 90% नागरिक के पास कुछ ही दोनों में आधार कार्ड मौजूद होगा|


बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

n style="font-family: "trebuchet ms" , sans-serif;">
हम में से कई लोगों के पास आधार कार्ड तो है पर उसमे हमारे मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है जिसके वजह से हम अपने आधार कार्ड को गुम हो जाने पर या पोस्ट द्वारा न मिलने पर उसे दोबारा नही निकाल पाते है|

आज मैं आपको बताऊंगा की किस तरह से बिना रजिस्टर मोबाइल नंबर और एनरोल नंबर के अपने आधार कार्ड को हासिल कर सकते है|

Google पर Uidai सर्च करें और UIDAI पर क्लिक करें|

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

Unique identification authority of india पर जाए और My Aadhaar पर क्लिक करें|


बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number


यहाँ Order Aadhaar Reprint (pilot basis) पर क्लिक करें| 


बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

यहाँ टिक करें यानी आपका मोबाइल नंबर अभी तक रजिस्टर नहीं है|

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

यहाँ अपना आधार नंबर, सिक्यूरिटी कोड और मोबाइल नंबर डालें फिर OTP भी यहाँ भरें| 

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

यहाँ आपको अपना आधार पाने के लिए 50 रूपये पे करने होगे|

यहाँ आप अपने पेमेंट मोड के अनुसार डिटेल भरें|

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

सारे प्रोसेस पूरे होने के बाद आपका आधार आपके आधार कार्ड में दिए गए पते पर पोस्ट द्वारा आ जायेगा| 

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number


सारे प्रोसेस में अगर कोई दिक्कत आये तो आप हमे सम्पर्क करें धन्यवाद|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.