स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

अगर आप भी एक स्मार्टफ़ोन लेना चाहते है पर आप ये समझ नहीं पा रह रहे है की किस तरह का स्मार्टफ़ोन खरीदें, उसके फीचर के बारे में कन्फ्यूज है, कैमरा क्वालिटी के बारे में कन्फ्यूज है या आप प्रोसेसर या बैटरी क्वालिटी को लेकर कंफ्यूज है?

तो आप सही जगह पर आये हो क्यूंकि आज मैं आपको एक नए समार्टफ़ोन खरीदने के पहले के 10 ऐसे टिप्स बतानेवाला हूँ जिसके बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेंगे|

स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

⇒  कभी भी ब्रांडेड कम्पनी का ही स्मार्टफ़ोन खरीदें|

⇒  कभी भी कम पैसे के साथ स्मार्टफ़ोन लेने के लिए मत सोचें|

⇒  कभी भी कम दामो में ज्यादा फीचर वाला स्मार्टफ़ोन लेने के चक्कर में न पड़े|

⇒  कभी भी लोकल ब्रांड के स्मार्टफ़ोन को कम दामो के वजह से न खरीदें|

⇒  स्मार्टफ़ोन लेते वक़्त दुसरो के सलाह पर नहीं बल्कि अपनी जांच परख के बाद ही फ़ोन लें|

⇒  बड़ा स्क्रीन और छोटी बैटरी वाले स्मार्टफ़ोन से दूरी रखे नहीं तो आपको अच्छा बेकअप नहीं मिल पायेगा|

⇒  नए और सस्ते ब्रांड से कभी भी समझोता न करें|


10 ध्यान रखने योग्य बातें

1. बिल्ड क्वालिटी 
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

स्मार्टफ़ोन लेते समय उसके बिल्ड क्वालिटी को अच्छी तरह से देखें क्यूंकि आजकल मार्किट में कई तरह के फाइबर के बने बॉडी आती है वहीँ कुछ मेटल भी मौजूद है तो अपने पसंद और मजबूती के अनुसार चुनाव करें और हुमेशा लाइट वेट ही फ़ोन चुने|



 2. डिस्प्ले टाइप
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

नया स्मार्टफ़ोन ले रहे है तो ध्यान रखे आपके फ़ोन में 5.50 इंच से लेकर 6 इंच तक का Full-HD और QHD Display हो लोकल क्वालिटी के डिस्प्ले के साथ समझोता न करें|

3. प्रोसेसर कैपिसिटी
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

गेमिंग और ऐप्स को स्मूथ चलने के लिए आपको एक बढ़िया प्रोसेसर चुनना होगा तभी आप एक बेहतरीन Game Expereince ले पाएंगे इसलिए कभी भी आप Quard-Core या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ ही जायें या.आप चाहें तो स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर वाला फोन भी ले सकते है क्यूंकि एक बेहद प्रोसेसर में से एक है|


4. कैमरा क्वालिटी
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

सेल्फी के इस दौर में आपको कैमरा क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना है क्यूंकि अगर आपके फ़ोन में अच्छा कैमरा नहीं है तो आपके स्मार्टफ़ोन का कोई वैल्यू नहीं है इसलिए कैमरा हमेशा रियर और फ्रंट दोनों ही 12 मेगापिक्सेल से ज्यादा ही चुने इससे कम पर तो बिलकुल ही समझोता ना करें|

5. बैटरी लाइफ 
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

एक स्मार्टफ़ोन के लिए सबसे जरूरी चीज़ है उसकी बैटरी क्यूंकि अगर आपका फ़ोन एक बढ़िया बेकअप नहीं देता है तो वो किसी काम का नहीं है इसलिए आप हुमेशा बैटरी के मामले में 3000 MAH या उससे ज्यादा का ही बैटरी चुने|

6. ऑपरेटिंग सिस्टम 
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

आपके स्मार्टफ़ोन को अच्छी तरह से सारे फीचर और सभी ऐप्स को चलाने के लिए एक बेहतरीन  ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत होती है इसलिए कभी भी ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Android Oreo ही चुने क्यूंकि ये सबसे लेटेस्ट और एडवांस फीचर वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है 

7. स्टोरेज और रैम
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

जहाँ एक तरफ स्मार्टफ़ोन में नए-नए फीचर ऐड हो रहे है वही स्मार्टफ़ोन से अब मेमोरी कार्ड लगाने का फीचर  खत्म हो रहा है इसलिए कभी भी स्टोरेज के नजरिये से कम से कम 32 GB वाला स्मार्टफ़ोन ही चुने जिसमे कम से कम 3GB RAM मौजूद हो|

8. सिक्यूरिटी और एक्स्ट्रा फीचर 
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

एडवांस फीचर के मामले में स्मार्टफ़ोन में एक खास बदलाव आया है आप Keypad और Pattern Lock का समय नहीं रहा अब हर कोई Finger Scan Lock या Face Lock पसंद करता है इसलिए कभी भी सिक्यूरिटी के मामले में इन एडवांस फीचर को ही अपनाये|

9. हैडफ़ोन जैक
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

गाना सुनने के लिए एक बेहतरीन हेडफ़ोन की जरूरत होती है और ऐसे में कई ब्रांड में फ़ोन के साथ हेडफ़ोन देना बंद कर दिया है और आपको खुद अलग से हेडफ़ोन लेना पड़ता है और इस मामले में आप ध्यान रखे आपके फ़ोन में कम से कम 3.5 mm Jack मौजूद हो ताकि आप म्यूजिक का अच्छे से आनंद ले सके|

10. स्पीकर और  USB 
स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

iv class="separator" style="clear: both; text-align: center;">
स्पीकर के मामले में कभी भी एक म्यूजिक सुनकर ही आप चुने क्यूंकि स्मार्टफ़ोन में एक बेहतरीन स्पीकर होने जरूरी होता है, साथ ही आपको फोन में माइक्रो- USB और टाइप-सी पोर्ट ही चुनना है| और इन सभी टिप्स को ध्यान में रखते हुए एक बेहतरीन स्मार्टफ़ोन का चुनाव करें|

Note: अगर आपको स्मार्टफ़ोन लेते समय कोई दिक्कत आये तो आप हमे सम्पर्क करें|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.