Top 5 Earning Website in India | इन आसान तरीको से कमाएं ऑनलाइन पैसे

Top 5 Earning Website in India 


top 5 earning website in india

अगर आप एक स्टूडेंट हो या आप हाउसवाइफ हो या फिर आपके के पास कोई जॉब नहीं है तो आप पैसे कमाने के लिए यहाँ वहां भटक रहे है पर आपको कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा है,

तो आइये मैं आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताता हूँ जिसे आप पार्ट टाइम या फुल टाइम में कर सकते है|

top 5 earning website in india


1.UcNews

इन्टरनेट का दौर चल रहा है लोग किसी भी जरूरत के लिए इन्टरनेट का सहारा लेती है और यही वजह है की आज न्यूज़ तक पढने के लिए लोग ऑनलाइन ऐप्स डाउनलोड करते है उन्ही में से एक टॉप ऐप्स है Ucnews जो काफी पोपुलर है जिसपर अनगिनत न्यूज़ आते है और अनगिनत युवाओ को एक बेहतर इनकम हासिल होती है,

आपको बता दूँ की Ucnews पर अकाउंट बनाने के लिए ucweb.publisher.com पर जाए जहाँ आपको ई-मेल से वेरिफाय करने के बाद आपका नाम , केटेगरी और किस भाषा में आर्टिकल लिखेंगे है ये सब भरना पड़ेगा|

इसके बाद आपको अपने Pancard का नंबर देना होगा और आपको Google पर एक फ्री Blogger अकाउंट बनाना होगा जिसमे कम से कम 5 आर्टिकल पब्लिश होना चाहिए, एक बार आपका अकाउंट approve हो गया उसके बाद आप उसमे आर्टिकल डालकर महीने के 150-200 डॉलर कमा सकते है|

top 5 earning website in india

2.Blogger

अपने देखा होगा की कई लोग Website और Blog बनाकर अच्छे पैसे कमा रहे है हालाँकि उन्हें अपने Website और Blog को चलाने के लिए Domain और Hosting लेना पड़ता है,

जिमसे तकरीबन एक साल का 3000 से 4000 खर्च करने पड़ता है,पर आज मैं आपको फ्री blogging का तरीका बतानेवाला हूँ|


Google Blogger एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आप बिना होस्ट और बिना Domain लिए आप यहाँ Blogging कर सकते है और अपने Blog को बेहतर तरीके से बनाकर उसे Monetize कराकर पैसे भी कमा सकते है,

एक बार आपका Blog चल गया तो फिर आपके पास पैसे की कमी नहीं रहेगी बस आपको कंटेंट लिखना आना चाहिए|

top 5 earning website in india

3.Affiliate Marketing

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में गंभीर हैं और आप एक परिश्रमी व्यक्ति हैं जो बड़ी आय अर्जित करना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन शोपिंग का एक बेहतर आप्शन है?

 जहाँ अनगिनत लोग आये दिन अपने मनपसंद का सामान खरीदते है और ऑनलाइन मार्किट आये दिन बढ़ता ही जा रहा है ऐसे में आपके पैसे कमाने के चांसेस और बढ़ गए है|

flipkart, amazon, ebay, आदि जैसे सैकड़ों ऑनलाइन साइट्स  हैं, जहां आप अपने उत्पादों पर और प्रचार कर सकते हैं और पैसे कमा सकते है|

बता दे की एफिलिएट मार्केटिंग में, आप ग्राहकों को एक साधारण वेबसाइट बनाकर सही उत्पाद खरीदने में मदद कर करेंगे और बदले में आप 4% से 20% कमीशन कमा सकते हैं।


आप निशुल्क इस काम के लिए साइनअप कर सकते हैं और फिर वह से आपको हर प्रोडक्ट का एक Link मिल जायेगा जो आप WhatsApp, Facebook मेसेज और किसी Website या Blog के जरिये शेयर करें और जब कोई उस Link से कोई सामान खरीदेगा तो आपको कमीशन हासिल हो जाएगी|

top 5 earning website in india
4.Freelancer

ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग के बाद फ्रीलांसिंग पैसा कमाने का एक और लोकप्रिय तरीका है। एक फ्रीलांसर के रूप में, आप अस्थायी आधार पर छोटी या बड़ी कंपनियों के साथ काम कर सकते हैं और उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।


फ्रीलांसर आपके ग्राहक के लिए आपके द्वारा की जाने वाली फ्रीलांस नौकरियों के प्रकार के आधार पर $ 500 से $ 2000 + प्रति माह कर सकते हैं।

आप वह अपने पसंद और योग्यता के अनुसार सामग्री लेखक, वेब डिजाइनर, ग्राफिक्स डिजाइनर के रूप में काम कर सकते हैं या एसईओ, डेटा एंट्री , वीडियो एडिटिंग आदि जैसी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं।


UpWorkfreelancer.in, fiverr.com जैसी दर्जनों लोकप्रिय वेबसाइटें और कई और फ्रीलांस साइट्स हैं जो आपको तैयार क्लाइंट के साथ तैयार प्लेटफॉर्म दे सकती हैं जहाँ आप फ्री में रजिस्टर कर सकते है|


top 5 earning website in india

5.YouTube 

हमे किसी भी जानकारी की जरूरत पड़ती है तो हमे महज एक ही साईट याद आता है जिसे हम YouTube कहते है, YouTube ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे हॉट ट्रेंड में से एक है।

 आप अपना YouTube चैनल शुरू कर सकते हैं, कुछ गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड कर सकते हैं और फिर YouTube पर ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए YouTube भागीदार बन सकते हैं।


आप विभिन्न प्रकार के वीडियो बना सकते हैं जैसे शरारत वीडियो, कॉमेडी वीडियो, किचन रेसिपी, कैसे-कैसे वीडियो, ट्रैवल टिप्स, या कुछ भी आप सोचते हैं, लोगों के लिए उपयोगी है।


एक बार जब आप अपने चैनल पर Views और Subscriber हासिल कर लेते हैं तो आप YouTube पर Monetize हो जायेगे जिसमे के बाद आपके सभी विडियो पर ऐड आन लगेगा जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है,
YouTube में अकाउंट बनाने के लिए कोई चार्ज नहीं लगता है वो बिलकुल फ्री है जहाँ आप एक नहीं कई चैनल बनाकर पैसे कम सकते है| 

top 5 earning website in india 


1 comment:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.