How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल

हमारे देश में ना जाने ऐसे कितने युवा है जिनके पास कोई जॉब या बिजनेस नहीं है और ऐसे में उन्हें ख्याल आता है सिर्फ ऑनलाइन पैसा कमाने का जिसके लिए वो कभी YouTube पर चैनल बनाते है तो कभी Website या Blog बनाते है, आज मैं Blog के बारे में बात करूंगा|


हमारे कई भाई Blog बना तो लेते है पर उनके पास लिखने के लिए कोई टॉपिक नहीं रहता है वो जब blog स्टार्ट करते है तब कई टॉपिक सोचकर करते है और जब टॉपिक खत्म हो जाती है तो वो निराश हो जाते है और कई लोग तो Blog ही छोड़ देते है|


How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल
How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल


आज मैं आपको बतानेवाला हूँ की आप किस तरह से रोज़ अपने Blog के लिए नए-नए Ideas और टॉपिक पा सकते है जिसपर आप एक सुंदर आर्टिकल लिख सके|


अगर आपको भी रोज़ टॉपिक ढूँढने की समस्या है तो आपके लिए ये आर्टिकल एक मार्गदर्शक साबित होगा|



How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल

TRENDING TOPIC
एक बेहतरीन और कामयाब आर्टिकल लिखने के लिए सबसे जरूरी ये है की आप जान ले की फ़िलहाल कौन सा टॉपिक ट्रेंडिंग में है क्यूंकि अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल डालेगे तो लोग ज्यादा रीड करेंगे और आपके आर्टिकल और Blog दोनों का रैंक बढेगा|
How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल


अब आपके मन में सवाल उठ रहा होंगा की आखिर ट्रेंडिंग टॉपिक जाने कैसे, तो मैं आपको बता दूँ की Google का ही एक प्रोडक्ट है जिसका नाम है Google Trend जिसके मदद से आप किसी भी टॉपिक की ट्रेंडिंग मुफ्त में Check कर सकते है और फिर उसी पर एक सुंदर आर्टिकल लिखकर अपने Follower को खुश कर सकते है|



SEO KEYWORD

एक आर्टिकल लिखने के लिए सबसे पहले जरूरत पडती है एक Keyword की जिसके जरिये हम एक SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख सके जो हमारे Follower को भी पसंद आये तो इसके लिए सबसे पहले आपको Google सर्च इंजन की मदद लेनी होगी|


How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल


आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे है उसे Google पर टाइप करे और देखे क्या Google आपके टॉपिक को खुद ही पूरा लिख कर दिखा रहा है, 

अगर हाँ तो यही आपका SEO कीवर्ड हो सकता है क्यूंकि Google में वही कीवर्ड दिखता है जिसे लोग सबसे ज्यादा सर्च करते है|


FIND PUBLIC REQUIRED TOPIC

आये दिन इन्टरनेट पर ना जाने कितने तरह के सवालो के जवाब ढूंढे जाते है कोई Google से Blogger के बारे में पूछता है तो कोई Google से Youtube और वही किसी को Website की जानकारी चाहिए होती है और इन्हें Google पर कोई खास जवाब हासिल नही हो पाता है क्यूंकि Google भी वही चीज़े दिखता है जिसे हम और आप जैसे लोग बनाते है और कई सवालों के जवाब आज भी नहीं बन पाए|
How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल


इसलिए हमेशा लोगो से जानने की कोशिश करें की उनके सवाल क्या है और फिर उसी टॉपिक पर आप एक बेहतरीन आर्टिकल लिख दें| 

अब आप सोचेगे ये सवाल किस्से पूछे तो मैं आपको बता दू की इन्टरनेट पर कई ऐसी Website मौजूद है जहाँ रोज़ लाखो सवाल आते है और उनके हिसाब से इन्हें जवाब दिए जाते है और उन्ही में से एक साईट है Quora जिसपर रोज़ अनगिनत सवाल आते है जिनमे से कुछ सवालो के जवाब quora के पास नही है|



बस आपको करना क्या है आपको फटाफट Quora पर एक अकाउंट बनाना है जो Gmail और Facebook से फ्री में बन जायेगा और वहां जाकर आपको उनके सवालो के जवाब में आर्टिकल लिखने है वहां भी और यहाँ अपने blog पर भी, 

वहां आर्टिकल लिखने के बाद अपने Website का Link वह पर जरूर दें इससे वहां से आपके Blog पर अनगिनत ट्रैफिक आएगी ही और साथ में आपको लिखने के लिए रोज़ नए टॉपिक मिलते रहेगे|


FOLLOW YOUTUBERS

How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल
Youtube पर ऐसे कितनो चैनल मौजूद है जो आये दिन नए नए ट्रेंडिंग टॉपिक पर विडियो बनाते है और ट्रैफिक जनरेट करते है मैं आपको विडियो बनाने को नहीं कह रहा हूँ मैं बस यह कह रहा हूँ की आप टॉप YouTuber जैसे Technical Guruji और Technical Yogi और ऐसे अन्य YouTuber को फॉलो करें



अपने टॉपिक के हिसाब से और उनके विडियो को देखकर आप उन्ही के टॉपिक पर आर्टिकल बनाये और अपने Follwers तक पहुचाये|



NEWS PAPER READING

How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल


एक बेहतरीन आर्टिकल लिखने के लिए महज टॉपिक की जरूरत नही पडती है जरूरत पड़ती है राइटिंग स्किल की जिसके जरिये आप अपने बात को बड़ी सरलता से अपने फोल्लोवर तक पंहुचा सकते है, 

अब आप सोचोगे की अब मैं राइटिंग स्किल कहा से सीखूं तो मैं आपको बता दूँ की आप रोज़ न्यूज़ पेपर पढो या अगर आपको न्यूज़ पेपर पढना पसंद नहीं है तो आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में न्यूज़ के ऐप्स डाउनलोड करो और रोज़ पढो इससे आपको एक तो राइटिंग की सही मायने पता चल जायेगा और आपको ट्रेंडिंग टॉपिक भी मिल जाएगा|



MOTIVATE WITH TOP BLOGGER


How To Get Ideas To Write a Blog In Trending Topic | इस तरह रोज़ लिखे ट्रेंडिंग आर्टिकल
एक कामयाब Blogger होने के लिए आपको अहम जरूरी है की आप कुछ लोगो को अपना गुरु मानो मेरा ये मतलब नहीं है आप उनसे ट्यूशन लो मेरा मतलब है की आप एकलव्य की तरह कुछ टॉप Blogger को अपना गुरु मानकर उन्हें फॉलो करो|

और उनके Blog को रीड करो इससे आपको Blog लिखने और नए -नए टॉपिक पाने का आईडिया मिल जायेगा|


मैं उम्मीद करता हूँ की अगर आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आपके पास टॉपिक की कमी नही रहेगी बल्कि आप हमेशा अपडेट रहेंगे और हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर आर्टिकल डालकर एक कामयाब Blogger बन जायेंगे|



No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.