खुद की तस्वीर को बनाये Holi WhatsApp Stickers

होली हमारे देश का एक अहम है त्यौहार है जिसे हम बड़े ही धूमधाम के साथ मानते है और अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी होली की जमकर शुभकामनाये देते है|
पिछले साथ होली के मौके पर WhatsApp ने Sticker लांच किया था और अपने User को होली का तोहफा दिया था|

खुद की तस्वीर को बनाये Holi WhatsApp Stickers


हालाँकि उस समय लोगों को स्टीकर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी और ना ही उसे ज्यादा USE किया जाता था पर अब एक साल हो चूका है और लोगों को स्टीकर की पूरी जानकारी हो गयी है और लोग अपने चैट में स्टीकर का भरपूर मात्रा में उपयोग कर रहे है ऐसे में होली के पावन मौके पर स्टीकर का और जमकर इस्तेमाल होने वाला है|



खुद की तस्वीर को बनाये Holi WhatsApp Stickers


इस होली आप अपने दोस्तों और रिश्तो को अपने रंग बिरंगे फोटो या अपने बेहतरीन शायरी और दोस्तों के साथ ली गयी होली की फोटो को स्टीकर बना कर भेज सकते है जिससे आपके शेयरिंग और चैटिंग में और उत्साह बढेगा और एक अच्छा इम्प्रेसन भी जमेगा|


इस तरह अपने फोटो को बनाये WhatsApp Sticker


1. सबसे पहले आप Google Play Store पर जाए|

2. वह WhatsApp स्टीकर मेकर viko @ co नामक ऐप सर्च करें या link पर क्लिक करें 

3. फिर उसे डाउनलोड करके अपने स्मार्टफ़ोन में इन्सटाल कर लें|

4. इंस्टाल कम्पलीट होने के बाद आपको Create A New स्टीकर दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|

5. उसके बाद अपने स्टीकर का नाम दर्ज करें ताकि आपके स्टीकर को कोई और न इस्तेमाल कर सके|

6. फिर नए लिस्ट स्टीकर पर जाकर खाली ट्रे को ओपन करें|

7. इसके बाद अगले ट्रे में जाकर स्टीकर पैक आइकन पर टैप करके कस्टमाइज्ड स्टीकर एड कर लें।

8. अब खली ट्रे पर तो करें और अपने पसंद की फोटो गैलरी से चुने या नया फोटो क्लीक करें|

9. फोटो चुनने के बाद फिंगर से उसे ट्रैप करके क्रोप करें और अपने पसंद के हिसाब से चुनकर डन कर दें|

10. जब आप फोटो को क्रॉप करके स्टीकर तैयार करने की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो आपका कस्टमाइज्ड स्टीकर तैयार हो जाएगा।

11. ये सारे प्रोसेस पूरे करने के बाद Publish पर क्लिक करें|

12. स्टीकर पब्लिश हो जाने के बाद आप WhatsApp के नियम और शर्तो को एक्सेप्ट करके स्टीकर WhatsApp स्टीकर पर ऐड हो जायेगा|


इस होली अपने दोस्ती को अपने रंगीन फोटो के स्टीकर बनाकर भेजे और होली का आनंद लें|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.