Online Shopping के लिए क्या आप भी यूज करते है Debit Card! तो हो जाइये सावधान
क्या आप भी भारत के अन्य नागरिको की तरह ऑनलाइन पेमेंट के लिए Debit Card का उपयोग करते है तो हो जाइये सावधान, नहीं पड़ेगा पछताना| भारत ही नही देश विदेश हर जगह ऑनलाइन शोपिंग की लोकप्रियता असमना छूती नज़र आ रही है क्यूंकि इसमें लोगों को दुकान जाने और सामान लाने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और घर बैठे सामना भी मिल जाता है|
क्या अपने कभी गौर किया है की ऑनलाइन में पेमेंट के अनगिनत हैकर की नज़रे गड़ी हुई है और वो बस आपके Debit Card के जरिये आपके बैंक अकाउंट को साफ़ करने के फिराक में लगे हुए है|
ऑनलाइन इ कॉमर्स कंपनिया आये दिन नए-नए ऑफर्स देकर अपने ग्राहक को अट्रैक्ट करती है और लोग सस्ता और आसान समझकर ऑनलाइन शोपिंग को पहली महत्य देते नज़र आते है, हालाँकि ऑनलाइन शोपिंग एक बेहतर जरिये है घर बैठे हजारो प्रोडक्ट में से अपना मन पसंद प्रोडक्ट चुनकर और उसे बिना मार्किट जाए घर माँगा लेना पर इसमें खतरा तब होता जब लोग Cash On Delivery के बजाय पेमेंट मोड में Debit Card चुनना पसंद करते है|
क्या आप जानते है आप जहाँ भी ऑनलाइन Debit Card के नंबर व व सीक्रेट PIN देते है वो डाटा वह सेव हो जाता है जो आज तो सेफ है कल अगर कुछ गलत हुआ तो आपका Debit Card खतरे में पड़ जाएगा और साथ आपका बैंक में रखा पैसा भी|
DEBIT CARD USER
आपके किसी भी तरह की पेमेंट वेरीफाय करने के लिए आपके मोबाइल नेटवर्क पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाता है जिसके वजह से आपके Debit Card इनफार्मेशन को चुराया जा सकता है क्यूंकि आप खुद ना जाने कितने अनसिक्योर Website पर अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करकर रखते है और जिससे आपके लिए हैक होने की सम्भावनाये और बढ़ जाती है| क्यूंकि जैसे ही एक बार आपका Debit Card हैक हुआ आपके बैंक के सारे पैसे निकाला जा सकता है जिसका बैंक भी जिम्मेदार नहीं होगा और न ही आपको रिकवरी होगी, क्यूंकि Debit Card के आप खुद जिम्मेदार होते है|
CREDIT CARD USER
मैंने कई लोगो को देखा है की वो हमेशा ऑनलाइन शोपिंग या अन्य किसी भी ऑनलाइन पेमेंट के लिए पेमेंट मोड में Credit Card का इस्तेमाल भी करते है और इन्हें लगता है की उसमे हैक होने की सम्भावनाये कम है क्यूंकि इसकी जिम्मेदारी इसके बैंक की है पर ऐसा नहीं है|
हैकर्स की नजरे है टिकी
क्या आप जानते है की क्रेडिट कार्ड USE करना खतरे से खाली नहीं है क्यूंकि ज्यादातर हैकर क्रेडिट कार्ड पर नज़र गड़ाये हुए है क्यूंकि इससे ज्यादा अमाउंट हैक करने की सम्भावनाये रहती है क्यूंकि कोई आम आदमी जब क्रेडिट कार्ड लेता है तो वो अपने क्रेडिट अमाउंट की एक सीमा तय करता है जहाँ तक वो उसे बिना हिचक इस्तेमाल कर सकता है और तकरीबन सभी 1 साल के लिए कम से कम 1 लाख की अमाउंट सीमा रखते है और इसी लिए इसमें से पूरे 1 लाख की हैकिंग की जा सकती है या जितने अपने अमाउंट सीमाँ बनायीं हुये है|
Post a Comment