WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव

WhatsApp आज दुनिया का सबसे बड़ा मैसेंजर माना जाता है और यही वजह है की लोग WhatsApp से आये दिन जुड़ते जा रहे है और WhatsApp पर आनेवाले हर फीचर का आनंद लेते नज़र आ रहे है, आज हम आपको WhatsApp के एक खास फीचर के बारे में बताएँगे?


WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव

Whatsapp Status की मदद से आप अपने फोटो, स्टोरी फ्रेंड्स और रिलेटिव तक पहुंचा सकते हैं। यूजर यहां पर फोटो के साथ वीडियो भी शेयर करते हैं। लोगों को लगता है कि स्टेटस के फोटो और वीडियो को सेव नहीं किए जा सकते, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है।

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव


आपको बता दे की जब भी यूजर किसी स्टेटस के फोटो और वीडियो देखता है, तो वो ऑटो डाउनलोड होकर फोन में सेव हो जाते हैं। हालांकि, ये कहां सेव होते हैं इस बारे में यूजर को जानकारी नहीं होती। हम यहां आपको स्टेटस के सेव फोटो और वीडियो फोन में देखने का तरीका बताने वाले है तो आइये जानते है विस्तार से? 


1. सबसे पहले Google Play Store पर जाये और सर्च करें Google Files?

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव


2. अब Files by Google को अपने मोबाइल में Install करें|



3. अब अपने मोबाइल में इस App को Allow करें|

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव


4. अब Google Files app को ओपन करें और उसमे बाएँ तरफ बने 3 डॉट पर क्लिक करें|

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव

5. अब Setting पर क्लिक करें|

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव
6. अब यहाँ पर Show hidden files को ON कर दें|


7. अब अपने WhatsApp में जाकर Status देखें और वापस आये इसी app में|

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव

8. अब आप देख पा रहे होंगे की जो हमने WhatsApp पर देखा है वो हमारे WhatsApp Media में सेव है जिसे आप आसानी से देख सकते है और किसी को भी Send कर सकते है|

WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव


NOTE: इन सारे प्रोसेस में अगर आपको कोई दिक्कत हो तो आप हमे सम्पर्क करें|



1 comment:

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.