WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting

READSHOES DESK: अगर आप सोशल मीडिया यूजर है तो ज़ाहिर सी बात है आप वॉट्सऐप के दीवाने होगे और हर दिन अपना समय उसपर जरूर बिताते होगे, हालाँकि कभी-कभी WhatsApp एक फीचर कई यूजर्स को परेशान कर देता है जी हाँ  हम बात कर रहे हैं वॉट्सऐप ग्रुप्स की|

WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting

बता दे की कुछ Groups तो यूजर्स के काम के होते हैं वहीं बाकियों में घिसे-पिटे जोक्स और गुड मॉर्निंग मेसेजेस आते रहते हैं जिसके वजह से कई बार यूजर ऐसे ग्रुप को लेफ्ट कर देता है पर फिर उसे जबरदस्ती जोड़ दिया जाता है, जिसके वजह से न चाहते हुए भी आपको उस Groups के मेसेज झेलने पड़ जाते है|

लेकिन ऐसे Users को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि परेशान करने वाले मेसेजेस और फालतू ग्रुप्स में ऐड होना या न होना अब आपके हाथ में है।
WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting



जिसे आप सेटिंग्स में जाकर चुन सकते हैं कि कौन आपको वॉट्सऐप ग्रुप में ऐड कर पाएगा या नहीं कर पाएगा। सबसे पहले तो आपके ऐंड्रॉयड या iOS डिवाइस में वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल होना चाहिए। इसके बाद आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे|

WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting


1. सबसे पहले डिवाइस पर WhatsApp ओपन करें।

WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting


2. सेटिंग्स टैब में जाएं और Account पर टैप करें।


WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting

3. यहां Privacy पर टैप करें।


WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting

4. अब यहाँ Groups पर क्लिक करें|


WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting


5. इसके बाद आपको 'Everyone', 'My Contacts' और 'Nobody' ऑप्शन मिलेंगे।

WhatsApp Groups में कोई नहीं कर पाएगा ऐड, बदलें ये Setting


अब आप जरूरत के हिसाब से चुन सकते हैं कि कौन आपको WhatsApp Groups में ऐड कर सकेगा।

READ ALSO: WhatsApp Status के फोटो-वीडियो फोन में रहते है डाउनलोड, इस सीक्रेट फोल्डर में होते हैं सेव

आपको बता दे की अगर आप 'Nobody' ऑप्शन चुनते हैं तो ग्रुप ऐडमिन्स आपको एक प्राइवेट इनविटेशन भेज सकते हैं।अगर आप उस ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इन्विटेशन एक्सेप्ट करने पर ग्रुप में ऐड हो जाएंगे। आप चाहें तो इन्विटेशन रिजेक्ट भी कर सकते हैं। 


No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.