सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp, Facebook, Messenger and Instagram

इन्टरनेट के इस युग में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है|

अगर ऐसे में ये खबर आती है की अपने मोबाइल फ़ोन में अब फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर का सपोर्ट बंद कर दिया जाएगा तो आपकी बेहद बुरा लगेगा पर आपको बता दे की ये सच है|


 सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp Facebook and Instagram


Whatsapp Support किया बंद 

Window Platform को देखते हुए Microsoft ने Windows Phones लांच किया था जो एक टाइम पर काफी पोपुलर भी हुआ था जो अब बंद हो चुके है|

आपको बता दे की Windows Phone में Whatsapp का Upadte Support पहले ही बंद किया जा चुका है. हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि सभी Windows Phone में Whatsapp बंद किया जाएगा या नहीं|
 सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp Facebook and Instagram

Instagram पर जारी किया Notice

आपको जानकर हैरानी होगी की Microsoft कंपनी ने ये ऐलान किया है इसी वर्ष यानी दिसम्बर 2019 के बाद वो Windows Phones पर अपडेट देना बंद कर देगा| 

चौकाने वाली बात ये है की रेडिट पर कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है जिसमें Instagram का एक नोटिफिकेशन है. इस नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘Windows Phone के लिए Instagram जल्द ही जाने वाला है.

30 अप्रैल से Windows Phone के लिए इंस्टाग्राम उपलब्ध नहीं होगा. फिर भी आप वेब ब्राउजर से इंस्टाग्राम यूज कर पाएंगे’ इस खबर के बाद सब हैरान है|

 सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp Facebook and Instagram

नहीं चलेगा Facebook , Instagram, Messenger

Window Phone निर्माता कम्पनी Microsoft का कहना है की Windows Phone का अंत 2017 में ही हो गया था और बड़े डेवेलपर्स अब ऐप का सपोर्ट भी बंद कर रहे हैं.

अब Facebook का नंबर है और फेसबुक ने भी सपोर्ट बंद करने का ऐलान कर दिया है इसलिए अब Windows Phones पर नहीं चलेंगे Facebook, Instagram और Massenger app जिसके वजह से काफी यूजर प्रभावित होंगे|

 सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp Facebook and Instagram

आखिरी तारीख 

आपको बता दे की इनगैजेट के मुताबिक अब भी माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पर Facebook, Messanger और Instagram टॉप ऐप हैं,

लेकिन 30 अप्रैल के बाद कितने यूजर्स प्रभावित होंगे और जिन Users के पास Window Phones है उन्हें अब मजबूरन नए Phones के साथ समझौता करना ही पड़ेगा तभी वो सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर पायेंगे|


स्मार्टफ़ोन खरीदते समय इन 10 बातो का रखे ध्यान, How to Choose Smartphone 2019

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.