लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q

Google आये दिन मार्किट में एंड्राइड के नए Version लाता रहता है जिससे जरिये वो अपने यूजर को आकर्षित करने की कामयाब कोशिश करता रहता है, हाल ही में Google ने अपने आगामी एंड्राइड वर्शन Android Q को लांच किया है जो आजकल काफी सुर्खियो में है जिसे लेकर एंड्राइड यूजर काफी उत्सुक हैं?

लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q

आपको ज्ञात हो की Google द्वारा पेश किया गया Android Q वर्शन एक बीटा वर्शन है यह वर्ज़न खासतौर पर डेवलेपर्स और उन लोगों के लिए है जो आम जनता तक पहॅुंचने से पहले ही Android Q को पाना चाहते हैं।

Android Q बीटा वर्ज़न को गूगल द्वारा OTA यानि ओवर द एयर तरीके से स्मार्टफोन यूजर्स तक पहॅुंचाया जा रहा है।

फ़िलहाल कंपनी की ओर से यह Android Q बीटा वर्ज़न पिक्सल 3, पिक्सल 3 एक्सएल, पिक्सल 2, पिक्सल 2 एक्सएल, पिक्सल और पिक्सल एक्सएल स्मार्टफोन पर पेश कर दिया गया है।

आपको बता दे की ओटीए के अलावा Android Q बीटा के फ्लैश वर्ज़न को भी मैन्यूअली फोन में डाउनलोड कर इंस्टाल किया जा सकता है। जिसको लेकर एंड्राइड यूजर काफी रोमांचित है और इस वर्शन को इनस्टॉल करना चाहते है|
लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q

ऐसे जाने आपके एंड्राइड फ़ोन में Android Q अपडेट होगा या नहीं?

➩ सबसे पहले स्मार्टफोन की सेटिंग्स ओपेन करें और यहां ‘सिस्टम’ ऑप्शन पर क्लिक करें
➩ Setting के सिस्टम में ‘अबाउट फोन’ का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें
➪ यहां सबसे नीचे ‘Android Version’ मिलेगा। इस पर क्लिक करने से पता लगेगा कि आपके फोन में कौन सा एंडरॉयड वर्ज़न चल रहा है।
➪ अब ‘About Phone’ में ही एंडरॉयड सिक्योरिटी पैच का ऑप्शन दिया गया है, इस प​र क्लिक करें।
➪ अगर आपके फोन में Android Q की अपडेट उपलब्ध होगी तो डाउनलोड एंड इंस्टाल का ऑप्शन आएगा। यहां क्लिक करें।

लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q


ऐसे करें आने स्मार्टफ़ोन को Android Q से अपडेट? 

1. सबसे पहले ‘About Phone’ में यदि Android Q की अपडेट ओटीए के जरिये आ चुकी है तो इसे फोन में डाउनलोड कर लें।
2. ध्यान रहे! गूगल की ओर से खास कहा गया है कि एंडरॉयड क्यू को फोन अपडेट करने से पहले फोन का बैकअप जरूर ले लें।
3. आपको बता दे की वहीं नए एंडरॉयड वर्ज़न की फाइल का साईज़ 1GB से ज्यादा हो सकता है, लिहाजा फोन को वाईफाई से कनेक्ट कर लें तो बेहतर है।
4. अब अंत में डाउनलोड एंड इंस्टाल पर टैप करें, नई अपडेट डाउनलोड होनी शुरू हो जाएगी।

लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q

ये होंगे Android Q के खास फीचर? 

Android Q को लेकर हर कोई काफी उत्सुक है और ये जानने के लिए बेचैन है की उसमे क्या क्या फीचर मिलेंगे

अब अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें फुल फंक्शन वाईड डार्क थीम देखने को मिलेगा। यह ओएस डेस्कटॉप मोड, परमिशन रीवैम्प, एक्सेसिबिलिटी फीचर्स और नए व आर्कषक डेवलेपर्स ऑप्शन्स देखने को मिलेंगे।

लांच हुआ Google का Android Q वर्जन, ऐसे करें सबसे पहले इंस्टाल How To Install Android Q


आपको बता दें कि गूगल अपने नए एंडरॉयड ओएस को सबसे पहले कंपनी के पिक्सल फोन में अपडेट करती है। इस बार भी एंडरॉयड का नया ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड ‘Q’ नए गूगल पिक्सल में ही सबसे पहले देखने को मिलेगा।

वहीं Android Q आफिशियली कब तक बाजार में आएगा और किन किन स्मार्टफोंस को इसकी अपडेट मिलेगी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा उसके बाद आप सभी फ़ोन में Android Q का आनंद ले पाएंगे|

सोशल मीडिया यूजर के लिए बुरी खबर! इन मोबाइल्स में अब नहीं चलेंगे Whatsapp, Facebook, Messenger and Instagram

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.