How To Create Own Stickers for WhatsApp | अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर

How To Create Own Stickers for WhatsApp | अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर 


आज से 10 साल पहले Facebook ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp को भारत में लांच किया था और इसके लांच होते ही बाकी मेसेंजिंग ऐप्स की छुट्टी हो गयी थी|

पिछले 10 सालो से कामयाब WhatsApp ने एमोजी के बाद में अब एक नया फीचर स्टीकर ऐड कर दिया गया है जो काफी लोकप्रिय हो गया है|आज मैं आपको WhatsApp में खुद के फोटो को स्टीकर बनाने के बारे में बताऊंगा|







How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर 

इस Version पर मिलेगा Update

WhatsApp के नए वर्जन 2.18 के इमोजी सेक्शन में स्टीकर Option दिखाई देने लगा है। नए अपडेट के साथ एक स्टीकर पैक मिलने लगेगा,  जिसमे कई स्टीकर पहले से मौजूद रहेंगे और आप अपने पसंद के अनुसार Google Play Store से डाउनलोड भी कर सकते है|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर 

ऐसे बनाये अपने फोटो को WhatsApp Sticker

1. सबसे पहले आप Google Play Store में जाकर आपको viko&co नामक स्टीकर मेंकर ऐप डाउनलोड करना होगा|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर

2. स्टीकर मेकर ऐप इंस्टाल होने के बाद आप उसमे इंटर करें और Create New Sticker पर क्लीक करें|

3. उसके बाद कुछ इनफार्मेशन मांगेगा जो आपको भरना पड़ेगा जैसे- स्टीकर का नाम, स्टीकर पैक ऑथर इत्यादि|

4. डिटेल पूरी भरने के बाद आपके सामने 30 बॉक्स नज़र आयेंगे इसका मतलब आप इस पैक में 30 स्टीकर बना सकते है|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर


5. बॉक्स Open होने के बाद उसमे से किसी भी बॉक्स पर क्लीक करें अब आपके सामने दो Option आयेंगे एक आपको फोटो खीचने को कहेगा और दुसरे में आपको खीचे हुए फोटो से USE करने का Option रहेगा|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर

/> 6. फोटो का चुनाव करने के बाद आप फोटो पर क्लिक करें और उसे एक्सेस की अनुमति प्रदान करें|

7. फोटो के जितने एरिया को आप स्टीकर बनाना चाहते है उसे आउटलेट बनाये और फिर Save Sticker पर क्लीक कर दें|

8. इमेज आइकॉन सेलेक्ट करने के बाद आप नोटिस करेंगे की आप 30 स्टीकर बना सकते है जिसे आप नया फोटो क्लिक करके या फ़ोन में मौजूद फोटो का इस्तेमाल करके|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर

9. अब आपका स्टीकर तैयार है आप नीचे दिए गए Publish Sticker पर क्लिक करें और फिर परमिशन को Yes कर दें|
How To Create Own Stickers for WhatsApp  अपने फोटो को ऐसे बनाये स्टीकर



10. अब आप देखेंगे की आपका नया स्टीकर आपके WhatsApp स्टीकर में जुड़ गया है अब अपने खुद के स्टीकर का आनंद ले|


No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.