अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम

अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम 

भारत सरकार ने देश की नागरिको के लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है जिसके वजह से हमे हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है और हमे हर जगह आधार लेकर घूमना पड़ता है, आज मैं आपको बताऊंगा की आप कैसे अपने मोबाइल को अपना आधार कार्ड बना सकते है वो भी बिलकुल मुफ्त में और हमेशा आधार कार्ड कैरी करने से फुर्सत पा सकते है|

अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम
अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम 


UIDAI  ने जारी किया फरमान 

आधार की ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI ने आधार कार्ड के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक नयी सुविधा पेश की है जिसके जरिये अब हर कोई अपने मोबाइल में ही आधार कार्ड लेकर चल सकता है और आपको आधार कार्ड की कॉपी लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी|

mAadhaar App
UIDAI ने सभी आधार यूजर के लिए एक ऐप्स लांच किया है जिसका नाम है mAadhaar जिसे आप अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन में आसानी से डाउनलोड कर सकते है बस आपका एंड्राइड वर्शन 5.0 या उससे ज्यादा होना चाहिए , इसमें आपके आधार से जुडी हर जानकारी मौजूद होगी जिसे आप किसी भी सरकारी काम या अन्य जगहों पर इस्तेमाल कर सकेगे|

अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम
अपने स्मार्टफ़ोन को बनाये अपना Aadhaar Card , करने होगे ये मामूली काम

सिक्यूरिटी में किये गए इतने बदलाव 

सिक्यूरिटी के मामले में आधार पहले से ही काफी मजबूत रहा है पर इस बार इसके सिक्यूरिटी पर और ज्यादा ध्यान देते हुए इसमें बायोमेट्रिक लोकिंग और अनलोकिंग की सुविधा को भी जोड़ा गया है जिससे आधार को गलत जगह या गलत तरह से इन्स्तेमल करने से रोका जा सके, साथ ही इसमें OTP और QR कोड स्कैन की भी सुविधा पर्दान की गयी है|


करने होगे ये मामूली काम 

 1. mAadhaar को डाउनलोड और इंस्टाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना होगा|

2. इंस्टाल करने के बाद आपको 4 अंको क सीक्रेट PIN बनाना होगा जो आपके mAadhaar का एंट्री PIN होगा|

3. फिर आपका नाम और मोबाइल नंबर दिए हुए कालम में भरना होगा ताकि आप आधार में लॉग इन हो सके|

4. ये करने के बाद राईट में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लीक करें और और प्रोफाइल को सेलेक्ट करें|

5. प्रोफाइल में इंटर होने के बाद अपने आधार नंबर या QR कोड को स्कैन करके उसमे अपना अकाउंट इंटर करें|

प्रोसेस पूरी होने के बाद आप अपने आधार से जुडी हर जानकारी वहां पर देख सकते है और आधार के झंझट से फुर्सत पा सकते है

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.