इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India

टाइटल पढ़कर ही आप समझ गए होगे की आज हम किस टॉपिक पर बात करनेवाले है, हमारे देश में ऐसे अनगिनत लोग है जो कोई जॉब या बिजनेस न करके घर पर बैठकर ऑनलाइन पैसे कमाते है|

सबके पैसे कमाने का तरीका अलग है कोई विडियो बनाकर YouTube से कमाता है, कोई आर्टिकल लिखकर Blog से कमाता है कोई डिजाईन बनाकर Website से कमाता है इस तरह कमाई के कई Source है जिनसे लोग पैसे कमाते है|

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India

आज मैं आपको इनमें से कोई Source नही बतानेवाला हूँ आज मैं आपको उस Website के बारे में बतानेवाला हूँ जिसने शुरुआत वर्ष 2010 में किया था|

महज 9 ही सालो में इस Website ने अपने यूजर को अब तक 30 मिलियन डॉलर दे चुकी है और खुद अबतक 50 मिलियन डॉलर की कमाई कर चुकी है|

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India
हम बात कर रहा रहे है एक फ्रीलांसर वेबसाइट Fiverr की जो आज फ्रीलांसिंग की दुनिया की एक टॉप वेबसाइट है जहाँ अबतक 31 लाख लोग यूजर बन चुके है और इस साईट ने अबतक 18 लाख काम अपने यूजर से करवा चुकी है|

आपको बता दे की इस Website पर दो तरह के यूजर होते है एक यूजर वो होते है जो यहाँ से अपना काम करवाते है, और एक यूजर वो होते है जो उनका काम करते है और इस Website का महज इतना काम है की वो कम लेकर अपने यूजर को देती है और खुद कमीशन लेती है|

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India

इस Website की सबसे खास बात ये है आप यहाँ किसी भी कला में माहिर हो तो आप पैसे कमाँ सकते हो जैसे के आप तस्वीरो में देख रहे है यहाँ आप कई तरह के काम एक साथ या अलग अलग कर सकते है|

1. ग्राफिक डिजाईन

2. डिजिटल मार्केटिंग 

3. राइटिंग और ट्रांसलेशन 

4. विडियो और एनीमेशन 

5. ऑडियो और म्यूजिक 

6. प्रोग्रामिंग टेक 

7. बिजनेस

8. लाइफस्टाइल 

9. लोगो मेकिंग 

10. इंटीरियर डिजाइनिंग

11, विडियो एडिटिंग 

12. फोटो एडिटिंग|

और ऐसी अनगिनत फील्ड में आप काम कर सकते है बस आपको कुछ न कुछ जरूर आना चाहिए|

जहाँ तक मुझे लगता है हर इन्सान में कोई न कोई कला जरूर होती है तो बस आपको अपनी उस कला को पहचानना है और काम चालू कर देना है|

कुछ उदहारण 

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India

जैसा के आप तस्वीरों में देख रहे है एक Logo Maker को एक Logo बनाने का 5 से लेकर 50 डॉलर तक मिलता है|

एक लोगो बनाने में बहुत तो 2 घंटे लगेगे इस हिसाब से आप दिन में कम से कम 100 डॉलर आसानी से कमा सकते है बस आपको काम अच्छी तरह से आना चाहिए|

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India


हमारे ऐसे कितने दोस्त है जिनको SEO की पूरी जानकारी है और वो इस Website से अच्छी रकम कमा सकते है|
जैसे के आप देख रहे है इस Website पर SEO को एक काम के लिए 5 से 35 डॉलर तक मिलते है|


इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India
यहाँ सिर्फ Logo और SEO नहीं बल्कि मैंने जितनी केटेगरी उपर बताई है आप उसमे से कोई भी काम करके पैसे कमाँ सकते है बस आपको कुछ न कुछ skill आना चाहिए|

अब अगर आपको भी ये Website पर काम करने की इच्छा हो रही है तो मैं आपको बता दू की आप किस तरह से यहाँ काम कर सकते है |
इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India
कुछ खास बातें

1. Fiverr को आप अपने Gmail या Facebook से भी login कर सकते है|

2. यहाँ अकाउंट बनाने के लिए किसी भी क्वालिफिकेशन की जरूरत नही है|

3. यहाँ पर पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह के सब्सक्राइबर या Follower की आवश्कता नही पडती है|

4. यहाँ आप अपना अकाउंट तुरंत Approv करा सकते है इसमें कोई समय नही लगता है|

5. यहाँ आप अपने इच्छा अनुसार कई तरफ के केटेगरी के काम कर सकते है अगर आप मल्टीटैलेंटेड है|

6. यहाँ पर आप डायरेक्ट Paypal से पैसे अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है बिना किसी चार्ज के|


इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India


अब आइये जानते है कैसे बनाये Fiverr पर अकाउंट

1. सबसे पहले आप Fiverr के होम पेज जाए और Join पर क्लिक करें|

2. या फिर Become a Seller पर क्लिक करें|

3. अब Facebook या gmail से Countinue करें|

4. ईमेल वेरिफिकेशन हो जाने के बाद Username और Password चुनने के बाद Join पर क्लिक करके ज्वाइन करें|

5. ध्यान रहे आपके द्वारा दिया गया Username ही आपका परमानेंट डिस्प्ले नाम बनेगा इसलिए Username अपने केटेगरी या अकाउंट के अनुसार चुने|

6. अब आपको एक मेल मिलेगा कि आपका Fiverr अकाउंट बन गया है|

7. अब आपको सबसे पहले अपने कम के अनुसार एक Cover इमेज चुन्नी है जहाँ आप खुद का फोटो दें तो ज्यादा बेहतर रहेगा क्यूंकि इससे Customer आप पर ज्यादा भरोसा करेगा|

8. उसके बाद इस Fiverr पर अपने काम के बारे में और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लिखे की आप किस-किस फील्ड में काम कर रहे है और आपको किस- किस तरह का काम आता है|

9. उसके बाद आपको एक GIG बनानी होगी GIG का मतलब आपको अपने काम को करके वहा एक सैंपल के तौर पर अपलोड करना होगा जो आपके प्रोफाइल से जुडा रहेगा और आपके Customer उसे देखकर आपको काम देंगे|

10. GIG बनाते समय ये ध्यान रहे की आप का रेट ज्यादा न हो आप अभी शुरुआत कर रहे है तो कम पैसे में ज्यादा बेहतर सर्विस दे ताकि वो आपको हमेशा के लिए बुकमार्क कर लें|

11. आप यहाँ 7 GIG बना सकते है और फिर जैसे जैसे आप काम करते जायेगा आपका सैंपल खुद ही बनता जायेगा|

12. आपको अपने उन सभी टॉपिक पर एक GIG बनाना है जिन पर आप काम करना चाहते है|

13. ध्यान रहे वहां पे देश-विदेश के मल्टीटैलेंटेड लोग भी होते है तो कभी भी उन टॉपिक पर GIG न बनाये जिनके काम आपको ना आता हो|

14. अब अपने GIG को केटेगरी ,अमाउंट, शर्ते, काम की सीमा , काम पूरा करने का समय , फोटो , PDF या VIDEO और अन्य जरूरी चीज़े भरकर उसे पब्लिश कर दें|
और मैं पक्का तो नहीं कह सकता हूँ पर अगर आप में टैलेंट है तो वह तो लाखो कमा सकते है|

15. बस एक मूलमंत्र कभी मत भूलना की धैर्य और कड़ी मेहनत ही सफलता की पहली सीढ़ी है|

इस Website पर किसी भी हुनर से कमा सकते है लाखो रूपये Top Earning Website in India

Top 5 Earning Website in India | इन आसान तरीको से कमाएं ऑनलाइन पैसे


NOTE: आपको अगर इन सारे प्रोसेस में कोई दिक्कत आये तो आप हमे संपर्क करें|



No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.