अब ऐसे घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

हमारे देश में ट्रेन एक ऐसा ट्रांसपोर्ट साधन है जिसका सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है चाहे अमीर या हो या गरीब भारत की ट्रेन सभी के लिए एक जैसी है|

और यही वजह है की हमारे देश के मेल और लोकल दोनों ट्रेनों में काफी भीड़ होती है जिसके वजह से हमे यात्रा करने में काफी दिक्कत होती है और उससे ज्यादा दिक्कत होती है हमे Local Train की Ticket की लाइन में लगकर Book कराने में|

अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket


हमे एक लोकल टिकट के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़ता है इसलिए आज मैं आपको घर बैठे अपने स्मार्टफ़ोन से Local Ticket Book करने के बारे में विस्तार से बतानेवाला हूँ|

ऐसे करें इनस्टॉल 

1. सबसे पहले Google Play Store पर जाए और वहां टाइप करें UTS और अपने स्मार्टफ़ोन में इंस्टाल करें|

अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket


2. UTS APP को OPEN करते ही आपके सामने Login और Register करने का दो Option आएगा जिसमे से आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है| एक बार अकाउंट रजिस्टर होने के बाद आप यहाँ से Login हो सकते है|


अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

3. अभी आपके सामने Registration का Page ओपन होगा जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, लिंग और जन्म डेट भरने के बाद Generate Otp पर क्लिक करके नंबर वेरीफाई कर लेना है|

अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

4. UTS पर रजिस्टर करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट आएगा जिसमे Book Ticket, Cancel Ticket, Booking History, R-wallet और कई Option नज़र आयेंगे, जिसमे आपको Book Ticket पर क्लिक करना है|

अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

5. Booking में आपको 4 विकल्प नज़र आयेंगे  जिसमे आपको Normal Ticket से लेकर Platform Ticket तक मिलेगा |


अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket



6. अब आपको बुकिंग Booking Mode चुनना होगा|


अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

7. अब आपको अपने से जुडी सारी जानकारी भरनी होगी की आपको किस स्टेशन से किस स्टेशन तक यात्रा करना है, कितने यात्री है ये भरने के बाद आपको Payment Mode चुनकर Payment करना होगा|


अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket


8. अब आपका Ticket Book हो गया है जिसे आप स्टेशन पर लगे Kiosk मशीन से कोड को स्कैन करके आप Ticket प्रिंटआउट निकल सकते है| जो आपके ticket पर UTS NO. के सामने लिखा हुआ है|

अब घर बैठे ऐसे करें लोकल टिकट बुक | How to Book Local Train Ticket

इन बातों का रखें ध्यान 

9. ध्यान रहे आप बिना Ticket को प्रिंट किये यात्रा नहीं कर सकते है, बिना प्रिंटआउट के यात्रा करना गैर कानूनी है|

10. आपके द्वारा मोबाइल से Book की गयी इस Ticket को प्रिंटआउट करने के लिए नयी तकनीक की OCR नामक मशीन लगायी जाएगी जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल से Book किये गए Ticket को प्रिंट कर सकेंगे|

11. आपको बता दे की कोड को स्कैन करनेवाली प्रिंटआउट मशीन (OCR) मुंबई में,  छत्रपति शिवाजी महाराजटर्मिनस स्टेशन, बोरीवली, अँधेरी, दादर, बांद्रा, चर्चगेट, डोम्बिवली, ठाणे घाटकोपर और कल्याण जैसे स्टेशन  पर लगाये जायेंगे जिससे आपको टिकट के लिए हो रही मुसीबतों से राहत मिलेगा|

बिना मोबाइल नंबर के ऐसे निकाले आधार | How to Get Aadhar Without Mobile Number

NOTE: अगर आपको इन सारे प्रोसेस में कोई दिक्कत आये तो हमे संपर्क करें|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.