How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर

आपने दोस्तों या अन्य लोगो से सुना होगा की Blogging करके लोग अच्छे पैसे कम रहे है और तब आपके मन में सवाल उठे होंगे की आखिरकार ये Blogging होता क्या है? 

और कैसे इससे पैसे कमाए जाते है? और कैसे इससे बनाया जाता है? तो आइये मैं आपको विस्तार से आपको इस बारे में बताता हूँ?


How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर
How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर 


सबसे पहले ये करें सुनिश्चित

दोस्तों सबसे पहले आप ये सोच ले की आप Blogging पैसा कमाने के लिए करना चाहते है या आपको अपने बारे में या किसी ऐसे जानकारी के बारे में लिखना का शौक है जो आपके अन्दर मौजूद है और आप उसे लोगों तक पहुचाना चाहते है|

  • Free Blogging
Free Blogging में आपको Domain, Hosting सबकुछ फ्री मिलता है और वो भी हमेशा के लिए यहाँ आपको कभी पैसे नहीं देने होते है, अगर आप Fee Blogging करना चाहते है तो आपको Google Blogger चुनना चाहिए क्यूंकि वहां पर सबकुछ Free है|

  • Paid Blogging

Paid  Blogging में आपको पैसा खर्च करना पड़ता है आप ये मानकर चलो की 2019 में अगर आप एक Paid Blog बनोगे तो आपको कम से कम 3500-4000 खर्च करने पड़ेगे?

  • domain
  • hosting 


  • How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर





Domain खरीदने के लिए आपको godaddy या bigrock जैसी साइट्स पर जाना होगा जहाँ से आपको एक Domain लेना होगा?

Domain का मतलब होता है नाम जैसे मेरे Website का नाम है readshoes.com तो ये मेरी Website का Domain है और आपको अपने हिसाब से अपने Website का Domain लेना होगा|


How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा की आखिर Hosting क्या है ?

Hosting का मतलब होता है एक तरह का स्टोरेज?

तो मैं आपको बता दूँ की जैसे आप अपने सारे डाटा अपने मोबाइल के मेमोरी कार्ड में रखते है वैसे ही Hosting आपके Website की सारी डाटा आनलाईन सेव करके रखता है|


अब बात आती है Hosting की तो Hosting के लिए Hostgator और Bluehost जैसी Website मौजूद है पर आपको Bluehost से लेना बेहतर रहेगा क्यूंकि आप देखक सकते है वहां के प्राइस सस्ते है और ये बेस्ट Hosting प्रोवाइडर है|

इसके बाद आप अपने Domain और hosting को Wordpress पर इन्सटाल करके उसे चलाये|



note: देखिये दोस्तों कुछ लोग ऐसे भी होते है जो जब अपना Blogging करियर शुरू करते समय काफी उत्साहित रहते है और उसी ख़ुशी में वो Blogging करियर शुरुआत में ही Paid वाला Blogging चुन लेते है|

इससे उन्हें लम्बा नुकसान होता है क्यूंकि एक तो वो अपना करियर अभी स्टार्ट कर रहे है उन्हें लगता है की उनके आर्टिकल डालते ही उसपर अनगिनत लोग आने लगेगे पर ऐसा नहीं है, और उनका हौसला टूट जाता है और वो Blogging की फील्ड से चले जाते है इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है|


Free Blogging से करें शुरुआत

अगर आप Blogging को शौक के तौर पर करना चाहता है या आप Blogging से पैसे तो कमाना चाहते है पर अभी आप अपना करियर इसमें स्टार्ट कर रहे है और आप इसमें पैसे नहीं लगाना चाहते है तो आपके लिए Free Blogging बेस्ट रहगा क्यूंकि अभी आप Blogging में अपना करियर स्टार्ट कर रहे है|


Google Blogger में बनाये Account 
How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर

Google  Blogger उन लोगो के लिए ही बनाया गया है जो अपना करियर Blogging के फील्ड में स्टार्ट करना चाहते है और पैसा नहीं लगाना कहते है?

आपको Google Blogger में Domain और Hosting सबकुछ फ्री मिलगा यहाँ कोई चार्ज नहीं लगेगा और यहाँ आप फ्री में अपना Blogging अकाउंट बना सकते है|

आपको बस Google Blogger पर जाना है और वहां जाकर आपको Gmail से एक Blogger अकाउंट बनाना है|
वहां आपको आपके Blogger का Title और Adress चुनना है उसके बाद आपका Free Blog बनकर तैयार हो जायेगा|

How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर

1. Blogger बन जाने के बाद आपको नियमित रूप से आर्टिकल लिखने होंगे|

2. आपको Blog में कुछ जरूरी Pages बनाने होगे|

3. आपको अपने Blog को एक Website की तरह Customise करना होगा|

4. 15-20 बेहतरीन आर्टिकल हो जाने के बाद आप Google Adsense जो ऐड देनेवाली एक कम्पनी है उससे आप अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते है|

नोट: इन सारे प्रोसेस में आपका एक रुपया नहीं लगनेवाला है|


How To Start Blogging | कैसे बनाये blogging में अपना करियर

हौसला बनाये रखें 

मैंने अक्सर देखा है की कई लोग दुसरो का देखकर या सुनकर Blogging शुरू तो कर देते है पर कुछ ही दिनों बाद जब उनकी टॉपिक खत्म हो जाती है|

या इनके द्वारा लिखे गए आर्टिकल कोई पढता नहीं है तो वो निराश हो जाते है और ऐसे में सोचते है 'यार इसमें तो टाइम बर्बाद करना है चलो उसे छोड़ देते है' और वो अपने Blogging को वहीँ खत्म कर देते है,

दोस्तों आप Blogging फ़ील्ड में बने रहने के लिए जरूरी है की आप कुछ Success Bloggers को फॉलो करें इससे आपको हौसला मिलेगा और आप कभी निराश नही होएंगे क्यूंकि Blogging में धैर्य बहुत जरूरी है|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.