घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN

सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक 31 मार्च तक पैन नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना अनिवार्य हो गया है। अगर आप पैन को आधार से लिंक नहीं कराते हैं तो अब आप रिटर्न फाइल नहीं कर पाएंगे|

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोग काफी परेशान है पर उन्हें कोई ऐसा उपाय नहीं मिल रहा है जिसके जरिये वो आसानी से अपने Pancard को Aadhaar कार्ड से Link कर सके|


घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN


आज मैं आपको Pancard को Aadhaar कार्ड से Link करने का बेहद आसान तरीके बतानेवाला हूँ जिसके मदद से आप घर बैठे अपने Aadhaar कार्ड को Pancard से Link कर सकेगे|

इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो↴

⇒ सबसे पहले आपको गवर्मेंट की इनकम टेक्स वेबसाइट https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home
 पर जायें, या इस Link पर क्लिक करके Redirect हो जायें|

घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN

⇒ वेबसाइट पर एंटर होने के बाद आपको बाई तरह एक Quick Links नज़र आएगा उसके नीचे दिए गए Link Aadhaar पर क्लिक करें|


घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN

⇒ अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमे आपको अपने Aadhaar और Pancard की सटीक जानकारी देनी होगी, ध्यान रहे जानकारी एकदम सही हो|


घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN

⇒ यहाँ इस फॉर्म में आपको सबसे पहले अपने Pancard का नंबर डालना है फिर आपको अपने Aadhaar का नंबर डालना है|

फिर अपने आधार नाम के अनुसार यहाँ अपर अपना नाम डालना है और बॉक्स में दिख रहे Captcha को नीचे भरना है और फिर Link Aadhaar  पर क्लिक करना है|

घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN

⇒ अगर यहाँ आपकी कोई जानकारी गलत होगी तो वो आपका बता देगा और सही होगी तो Submit हो जाएगा और कुछ ही दिनों में आपका Aadhaar और Pancard link हो जायेगा |

घर बैठे ऐसे करें Pancard को Aadhaar से Link ,How To Link Aadhaar with PAN


इस तरह आप Aadhaar  और Pancard सेण्टर के चक्कर काटने से बच जायेंगे और आपका आधार Pancard से घर बैठे Link हो जायेगा|


घर बैठे मोबाइल से बनाये वोटर कार्ड | How to Make Online Voter Id Card


NOTE: इन सारे प्रोसेस को अगर कोई दिक्कत आती है तो आप हमे सम्पर्क करें|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.