घर बैठे ऐसे करें मोबाइल को आधार से लिंक, How to Link Mobile Number in Aadhaar from Home

हर भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड एक बेहद अहम् डॉक्यूमेंट है जिसका उसके पास होने अनिवार्य है और अब सर्कार के आदेशनुसार आधार कार्ड का मोबाइल नंबर से लिंक होना भी अनिवार्य कर दिया गया है|
ऐसे में आज हम आपको घर बैठे आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करने का तरीका बतानेवाले है|




How to Link Mobile Number in Aadhaar from Home

आपको बता दे की की अब  IVR प्रोसेस के आने के बाद यह प्रक्रिया अब बेहद आसान हो गई है। आपको बस किसी भी मोबाइल फोन से 14546 पर कॉल करना होगा और आपके मोबाइल से आधार नंबर लिंक हो जाएगा। पर ये सुनिश्चित करले की आपके पास आपका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड मौजूद हो|

इन आसान स्टेप्स में मोबाइल नंबर को आधार से करें लिंक:


  • 1. सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 14546 पर कॉल करें।
  • 2. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि आप भारतीय नागरिक हैं या NRI हैं। अपना ऑप्शन चुन लें। उसके बाद आधार कार्ड को आपसे मोबाइल नंबर को लिंक करने की सहमति के बारे में पूछा जाएगा। 1 को प्रेस करने के बाद आपकी सहमति मान ली जाएगी।
  • 3. इस प्रक्रिया के बाद आपको 12 अंकों वाला आधार नंबर देना होगा और फिर से 1 दबाना होगा। अगर आपने गलत आधार नंबर डाल दिया है तो आपको दूसरा विकल्प भी मिलेगा। 
  • 4. इसके बाद एक OTP यानी वन टाइम पासवर्ड जेनरेट होगा जो कि आपके मोबाइल पर आ जाएगा।
  • 5. इसके बाद IVR प्रोसेस के तहत आपका मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। 
  • 6. इसके बाद आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर को नाम, फोटो, जन्म तिथि आदि जानकारियां देनी होंगी।
  • 7. इसके बाद IVR आपके मोबाइल नंबर के आखिरी चार अंकों को पढ़ेगा और आपसे ये नंबर दोबारा कन्फर्म करने को कहेगा।
  • 8. आपकी कन्फर्मेशन मिलने के बाद आप SMS के जरिए आए हुए OTP के एंटर करेंगे।
  • 9. OTP डालने के बाद आपको 1 दबाना होगा। इसके बाद यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो जाएगा। 
  • IVR आपको जानकारी देगा कि आधार बेस्ड मोबाइल नंबर का री—वेरिफिकेशन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद आपके पास मेसेज आ जाएगा।



No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.