How to Apply Passport Online घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

हमारे देश में विकार की लहर पिछले कुछ सालो से काफी तेज़ दौर रही है जहाँ एक तरह हम आज ऑनलाइन होते जा रहे है और हर तरह की जानकारी हम इन्टरनेट के माध्यम से हासिल कर रहे है|

वहीँ हमारी सरकार ने Aadhaar Card, Pan Card और Ration Card जैसी सरकारी सेवाओ को Online कर दिया है जिसका हम सभी लाभ उठा रहे है|

How to Apply Passport Online घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आज मैं आपको बताने वाला हूँ की आप किस तरह से घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कर सकते है|

आप सभी जानते है की एक पासपोर्ट आम इन्सान के लिए कितना अहम है ऐसे में जब हमे पासपोर्ट बनाने के जरूरत पडती है तो हमे याद आते है एजेंट और हमे कई एजेंट के चक्कर लगाने पड़ते है|

पैसे देने के बावजूद भी काम समय पे नहीं होता है जिसके वजह से हमे काफी तकलीफे झेलनी पडती है|

इन आसान तरीको से बनाई पासपोर्ट 

1. भारत सरकार की पासपोर्ट सेवा Passport India Website पर जाए या इस Link पर क्लिक करें|

2. नए यूजर बॉक्स पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन Page पर जाए|

3. अब यहाँ आप अपना City चुना और अन्य Website की तरफ यहाँ पर Sign up करें पर ध्यान रहे सारी इनफार्मेशन सही होने चाहिए|

4. अकाउंट Create कर लेने के बाद होम Page पर जाए और हरे रंग के Login बटन को क्लिक करें|

5. अब आपको यहाँ अपना Email ID देना होगा और फिर Countinue पर क्लिक करें|

6. यहाँ ईमेल और Password देने के बाद Image में बने कैरेक्टर को टाइप करें और Login पर क्लिक करें|

7. अब यहाँ आपको Apply for Fresh Passport पर क्लिक करें|

8. यहाँ आपके सामने फॉर्म डाउनलोड करने और ऑनलाइन ही फॉर्म भरने का Option आएगा, आप ऑनलाइन ही फॉर्म भरें इससे समय बचेगा|

9. Click here to fill the application form online वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। यह Alternative 2 पेज के अंदर मौजूद रहता है और अपना फॉर्म भरें|

10. अब अगले Page पर आपके सामने Passport Reissue, General और Tatkal के Option आएगा जिसे आपको 38 या 60 पन्नो के बीच में से चुनना होगा यहाँ अपने जरूरत के अनुसार चुनाव करें और Next बटन पर क्लिक करें|

11. यहाँ आपको अपनी सटीक और जानकारी देनी होगी जिसे ध्यानपूर्वक भरें और फिर निचले हिस्से में दिए दाई तरफ Submit Application पर Click करें|

12. अब आपको जाना होगा Apply for Fresh Passport/Reissue of Passport पर और वह क्लिक करें|

13. यहाँ आप View Saved/ Submitted Application पर क्लिक करें|

14. आपका द्वारा भरा फॉर्म यहाँ दिखेगा और अब आपको बगल में दिए रेडियो बटन को दबाकर Pay and Schedule Oppointment पर क्लिक करना होगा|

15. यहाँ Online Payment को सलेक्ट करें और Next की बटन पर क्लिक करें|

16. अब आपके सामने आपके शहर की नजदीकी Passport सेवा केंद्र की सूची आपके सामने आएगी यहाँ आपके Oppointment का सबसे नजदीकी संभव तारीख का जिक्र होगा|

17. Passport सेवा केंद्र के बगल में बने ड्रापडाउन में से एक विकल्प चुने Captcha टाइप के बाद Next करें|

18. अब Pay and Book Appointment पर क्लिक करें|

19. यह अब आपको पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा। जैसे ही आपका पेमेंट पूरा हो जाएगा, आप एक बार फिर Passport Seva की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।

20. अब आपके सामने Appointment Confirmation लिखा होगा जिस पर  Passport Seva Kendra (PSK) से मिले एप्वाइंटमेंट का पूरा डिटेल लिखा होगा|

21.  अब आप Print Application Receipt पर क्लिक करें। अगले पेज पर एप्लिकेशन का डिटेल्ड देखें| अब  बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें और अगले पेज पर रिसिप्ट प्रीव्यू देखें | 

22. एक बार फिर Print Application Receipt पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद आप अपने एप्वाइंटमेंट कंफर्मेशन का प्रिंट आउट ले पाएंगे जो आपके लिए जरूरी है|

23. लिए गये प्रिंटआउट का पासपोर्ट सेवा केंद्र पर एंट्री के लिए जरूरत पडे़गी।

24. यहाँ विशेष ध्यान दें अब आप निर्धारित समय पर पासपोर्ट सेवा केंद्र पर पहुंच जाएं।  अगर आपके पास सारे डाक्यूमेंट मौजूद हैं तो आपको दो घंटे से ज्यादा का वक्त नहीं लगेगा|

25. पुलिस वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद ही आपको आपका पासपोर्ट मिलेगा। इस दौरान आप अपने एप्लिकेशन का स्टेटस यहां इसी Website पर Status Check करते रहना है|


How to Apply Passport Online घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन


घर बैठे मोबाइल से बनाये वोटर कार्ड | How to Make Online Voter Id Card


NOTE: सारे प्रोसेस में कोई दिक्कत आये तो आप हमे संपर्क कर सकते है|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.