How to Unlock Android Phone Without Root बिना रूट किये ऐसे खोले एंड्राइड लॉक

हम अपने कीमती स्मार्टफोन के डाटा को  सुरक्षित रखने के लिए कभी Password, कभी Pattern तो कभी PIN लॉक सेट करके रखते है ताकि कोई हमारे एंड्राइड फोन से हमारी डाटा न चुरा सके और  हमारे फ़ोन की प्राइवेसी बनी रहे|

सुरक्षा के चक्कर में कभी-कभी हम ऐसे Password या Pattern  सेट कर देते है जिसे हम खुद भूल जाते है और फिर वहीँ से शुरू होता है उलटे सीधे Password और डालने डालना का सिलसिला|

How to Unlock Android Phone Without Root बिना रूट किये ऐसे खोले एंड्राइड लॉक


बार बार गलत Password डालने से हमारा फ़ोन और हैंग होते जाता है जिससे हम अगर सही Password भी डाल देते है तो वो उसे रिकवर नहीं कर पता है| जिसके वजह से हम और मुसीबत में फंस जाते है|

आज मैं आपको PIN, Pattern या Password से लॉक एंड्राइड फ़ोन को बिना ROOT या डाटा LOSS किये खोलने के तरीका बतानेवाला हूँ|

How to Unlock Android Phone Without Root बिना रूट किये ऐसे खोले एंड्राइड लॉक

पहला तरीका: एंड्राइड फ़ोन के द्वारा अनलॉक 


1. अपने लैपटॉप या मोबाइल से https://myaccount.google.com/find-your-phone-guide पर जाए|

2. आपके लॉक फ़ोन में Sign, Google अकाउंट से यहाँ आप Login करें|

3. Login करने के बाद अपने उस मोबाइल को चुने जिसे आप अनलॉक करना कहते है|

4. Next स्टेप में Lock Your Phone आप्शन पर क्लिक करें|

5. अब यहाँ अपने फ़ोन के पुराने PIN, Password या Pattern को अनलॉक करने के लिए नया Password चुने|

6. नए Password को चुनने के बाद Lock बटन पर क्लिक कर दें|

7. अब अपने लॉक फ़ोन पर जाए और चुने गए नये Password को वहा डालकर उसे Unlock कर दें| और अब अपनी पसंद और याद रखने योग नया Password चुन लें|

दूसरा तरीका: OK GOOGLE से करें अनलॉक 

1. अगर अपने Ok Google को अच्छे से इस्तेमाल किया है तो अपने Unlock with Voice विकल्प जरूर ON किया होगा|

2. यह फीचर आपके द्वारा रिकॉर्ड की गयी Voice के अनुसार काम करता है|

3. अगर अपने ये फीचर ON किया हुआ है तो आसानी से OK Google कहकर अपने लॉक एंड्राइड फ़ोन को अनलॉक कर सकते है|

तीसरा तरीका: सैमसंग अकाउंट के द्वारा 

1. अगर अपने फ़ोन लॉक करने से पहले अपने मोबाइल को Samsung Account से syc किया हुआ है तो ये फीचर आपके काम का है|

2. सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप से https://findmymobile.samsung.com/ पर जाए|

3. यहाँ आप ID और Password की मदद से Login करें|

4. यहाँ आप Unlock आप्शन  सेलेक्ट करें और अपने अपने अकाउंट Password को देकर अपने एंड्राइड फ़ोन को अनलॉक कर दें|

How to Create or Delete Twitter Account in Hindi


NOTE: अगर आपको इन सारे प्रोसेस में कोई दिक्कत आती है तो आप हमे सम्पर्क करें|

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.