How to Get Google Adsense Approval in blogspot,com | इन बातो का रखें ध्यान

मस्कार दोस्तों : जैसे के हम सभी जानते हैं कि Google AdSense एक एडवरटाइजिंग के जरिये पैसे कमाने का सबसे बेहतर OPTION है। एक Website को थर्ड पार्टी Domain के साथ Adsense से Approved कराना आसान है पर एक Blogger को Blogspot.com के साथ Approve कराना बेहद कठिन कार्य है पर नामुमकिन नहीं |


आज हम इसी टॉपिक पर बात करेंगे की एक blogspot.com Blogger को किस तरह से Google Adsense से Approve कराएँ|


How to Get Google Adsense Approval in Blogger.blogspot,com | इन बातो का ध्यान रखकर में Blogspot.com के साथ पाए


आपको बता दूँ की मैंने मेरा Blog  Blogspot.com पर ही बनाना था और उसे Google Adsense से Approve कराने में मुझे तकरीबन 5 महीने लग गए थे

हालाँकि उस समय मुझमे ज्ञान का अभावथा जिसके कारण मैं कई गलतियाँ करता गया था जिसके बजह से मेरा Blog इतना समय बाद Approve हुआ था
How to Get Google Adsense Approval in Blogger.blogspot,com | इन बातो का ध्यान रखकर में Blogspot.com के साथ पाए Adsense Approval

आपको बता दे की Google AdSense में कुछ सख्त रूल्स हैं, और उनमें से एक रूल ये भी है Blog छह महीने पुराना होना चाहिए। हालांकि, यह हमेशा सच नहीं होता है, और यदि आपने एक अच्छी वेबसाइट बनाई है, तो आप आसानी से एक  AdSense Approved करा सकते है|


BlogSpot ब्लॉगर्स के लिए प्रमुख समस्या है, कुछ कारणों से Google AdSense, BlogSpot ब्लॉगर्स का approve नहीं करता है। 


How to Get Google Adsense Approval in Blogger.blogspot,com | इन बातो का ध्यान रखकर में Blogspot.com के साथ पाए Adsense Approval


1. BlogSpot ब्लॉगर्स को प्राप्त होने वाले सबसे सामान्य कारणों में से एक PAGE समस्या है यानी आपको Blog में  Abut, Home, Disclaimer जैसे पेज होना जरूरी है|

2. BlogSpot ब्लॉग के साथ AdSense प्राप्त करने के लिए एक कस्टम डोमेन जरूरी है|

3. एक Bussines email address बनाएं और AdSense खाते के लिए आवेदन करें।

4. कृपया ध्यान दे आपके BlogSpot खाते में कम से कम 15 बेहतरीन Post होना जरूरी है|

5. ध्यान रहे आपको Post में कोई Copyright Image ना हो आप हमेशा फ्री Image इस्तेमाल करें|

6. सुनिश्चित करले की आपका Templete Responsive हो ताकि मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में कम करें|

7.अपने Blogger को पूरी तरह से जाँच ले ताकि वो हर तरह से BLOG नहीं एक आकर्षक WEBSITE लगना चाहिए|

  • इन सभी टॉपिक को ध्यान देने के  बाद आप GOOGLE ADSENSE के लिए APPLY करें और अपनी मेहनत की कमायी हासिल करें| 

No comments

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();
Powered by Blogger.